Hardoi: क्यों जीजा ने काटी साले की नाक?, जानिए क्या हैं पूरा मामला
हरदोई (Hardoi) ज़िले की कोतवाली शाहाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं. जहाँ पर बच्चो के विवाद को लेकर साले-बहनोई आपस में भिड़ जाते हैं और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ जाता हैं की दोनों में मारपीट होने लगती हैं. मारपीट के दौरान दबंग बहनोई अपना आपा खो देता हैं और अपने साले की पिटाई करता हैं. पिटाई के साथ साले की नाक को दाँतों से काट लेता हैं.
पीड़ित अलीसेर (25) पुत्र सोनपाल निवासी मोहल्ला मौलागंज ने शाहाबाद कोतवाली में तहरीर देते हुये अपने बहनोई पर आरोप लगाया हैं कि, गुरूवार की देर शाम उसके बहनोई इमाम बक्श ने दांतो से उनकी नाक काट ली हैं.
तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने IPC की धारा 326 मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी बहनोई इमामबक्श पुत्र अनिस को गिरफ्तार कर लिया हैं. वहीं सीओ ने बताया हैं कि, बच्चो के विवाद का मामला सामने आया है, बच्चों के हुये विवाद में बहनोई ने साले की नांक को दांतो से काट लिया हैं. विधिक कार्यवाई के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं.
अखिलेश बाथम
Sandhya Halchal News